SP ने कछौना SHO को सस्पेंड कर आठ इंस्पेक्टर व सात एसआई के कार्य क्षेत्र को बदला

हरदोई । SP नीरज कुमार जादौन ने कछौना एसएचओ को सस्पेंड कर आठ इंस्पेक्टर व सात एसआई के कार्य क्षेत्र को बदला है। SP ने लापरवाही पर एसएचओ कछौना इंस्पेक्टर विनोद कुमार को सीओ बघौली प्रवीण कुमार यादव की रिपोर्ट पर सस्पेंड किया तो हरपालपुर एसएचओ छोटे लाल को कछौना भेजा है। एसएचओ शाहाबाद इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार मिश्रा को लाइन भेजकर एएचटी थाने में इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार राय को शाहाबाद का इंस्पेक्टर बनाया है वहीं एसएचओ टड़ियावां अमित सिंह एएचटी थाने के इंचार्ज बनाए गए।

प्रभारी न्यायालय सुरक्षा इंस्पेक्टर प्रेमपाल को बेहटा गोकुल व एसएचओ बेहटा गोकुल इंस्पेक्टर बालकृष्ण मिश्रा एसएचओ हरपालपुर भेजे गए। एसएचओ सुरसा इंस्पेक्टर कृष्ण बली सिंह को इंस्पेक्टर बेनीगंज बनाया वहीं बेनीगंज इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार पंकज एसएचओ बघौली बनाए गए। बेनीगंज कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर (रिजर्व) ध्रुव कुमार को इंस्पेक्टर (रिज़र्व) कोतवाली देहात, माधौगंज थाने की कुरसठ पुलिस चौकी प्रभारी एसआई शिवनारायण सिंह एसएचओ टड़ियावां बनाए गए। मंझिला एसएचओ (कार्यवाहक) एसआई सत्यप्रकाश मिश्रा को वहीं का एसएचओ बनाया गया है, बघौली में तैनात एसआई रमेश सिंह सेंगर को एसएचओ सुरसा, बिलग्राम कोतवाली में तैनात एसएसआई योगेंद्र सिंह एसएसआई पाली होंगे। बिलग्राम कोतवाली में तैनात एसआई अशोक कुमार सिंह को कोतवाली शहर की जेल पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। बेहटा गोकुल थाने में तैनात एसएसआई रामलखन एसएसआई बिलग्राम भेजे गए।

एसपी श्री जादौन ने टड़ियावां थाने की गोपामऊ पुलिस चौकी प्रभारी एसआई राधेश्याम सिंह के साथ उनके सिपाही हेड कांस्टेबल वकील सिंह और कांस्टेबिल अतुल राणा को लाइन हाज़िर किया है। बिलग्राम कोतवाली में तैनात एसआई अशोक कुमार सिंह को पहले कोतवाली शहर की जेल पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया था, लेकिन उसमें बदलाव करते हुए एसआई अशोक कुमार सिंह अब गोपामऊ पुलिस चौकी के प्रभारी होंगे।

पुलिस लाइन में तैनात एसआई दृगपाल सिंह को टड़ियावां थाने की हरिहरपुर पुलिस चौकी प्रभारी बनाए गए तो वहीं हरपालपुर थाने में तैनात एसएसआई एसआई विनोद कुमार शर्मा माधौगंज थाने की कुरसठ पुलिस चौकी प्रभारी होंगे। एसपी के पीआरओ रहे एसआई विश्वास शर्मा को कोतवाली शहर की जेल पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर