
लखनऊ। समाजवादी छात्र सभा ने बुधवार को बेरोजगारी दिवस मनाते हुए राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन किया। लखनऊ विश्वविद्यालय गेट पर सपा छात्र सभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे। इस दौरान पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को पकड़ते हुए बसों से इको गार्डन भेज दिया। वहीं दारुल शफा विधायक निवास के बाहर सपा छात्र सभा ने बूट पालिश कर बेरोजगारी को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया।
सपा छात्र सभा के बैनरतले सैकड़ों छात्र व कार्यकर्ता बेरोजगारी और महंगाई को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक पर पहुंचे और प्रदर्शन दिया। नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता हाथों में थाली और बैनर लेकर विरोध जताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में लिया। इस दौरान काफी नोकझोंक और धक्का मुक्की भी हुई।
उधर, समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी के मुद्दे पर हजरतगंज स्थित दारुल शफा विधायक निवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जूता पालिश कर अपना विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और बेरोजगारी के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
सपा नेता जय सिंह यादव ने कहा कि मोदी सरकार बनने पर 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने के वादे को पूरा न करने को लेकर छात्र सभा के सदस्यों ने बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान जूता पालिश करके युवा विरोधी सरकार को नींद से जगा रहे हैं।