‘पुराने साथियों के साथ खड़ी है सपा…’, रामपुर में मुलाकात के बाद अखिलेश यादव बोले- ‘आजम खान पार्टी की धड़कन’

Azam Khan meet Akhilesh Yadav : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान से मुलाकात की। यह मुलाकात काफी लंबे समय बाद हुई है और इसे पार्टी के अंदर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात को पार्टी में नई ऊर्जा और उम्मीद का संचार माना जा रहा है।

मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा, “मैं जेल में आज़म साहब से मिलने नहीं जा पाया था, लेकिन अब आया हूं। आजम खान हमारी पार्टी की धड़कन हैं। पुराने लोगों की बात ही अलग होती है।”

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि आजम खान और उनके परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाया गया है। उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी हमेशा अपने पुराने साथियों के साथ खड़ी है।”

मुलाकात के बाद अखिलेश ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक फोटो शेयर की और लिखा, “क्या कहें भला उस मुलाकात की दास्तान, जहां बस जज़्बातों ने खामोशी से बात की।”

इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने पार्टी की वर्तमान स्थिति, आगामी चुनाव की रणनीति और पार्टी के भविष्य को लेकर चर्चा की। यह मुलाकात दोनों नेताओं के बीच पुराने संबंधों की मजबूती का संकेत है और भाजपा जैसी विपक्षी पार्टियों के लिए भी यह संदेश है कि समाजवादी पार्टी में अभी भी बहुत ताकत है।

अखिलेश यादव ने कहा, “मैं पहले नहीं पहुंच पाया था, इसलिए आज उनके घर मिलने और हालचाल पूछने आया हूं। आजम खान बहुत पुराने नेता हैं और पुराने नेताओं की बात ही कुछ और होती है। वे हमारी पार्टी के दरख़्त हैं, जिनकी जितनी गहरी जड़ें हैं, उतना ही बड़ा साया।”

यह मुलाकात आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी पार्टी के अंदर नई उम्मीदें जगा रही है, और माना जा रहा है कि इससे पार्टी का मनोबल बढ़ेगा। दोनों नेताओं का यह मिलना जनता के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है, और राजनीतिक गलियारों में इसे एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़े : ‘दिल से दिल मिले..’ 23 महीने बाद अखिलेश यादव का हाथ थामकर कार में बैठ गए आजम खान, खास है दोनों की मुलाकात

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें