
कन्नौज। जनपद की तिर्वा तहसील के अन्तर्गत अमृता में स्थित कॉउ मिल्क प्लांट पर समाजवादी पार्टी द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान समाजवादी नेताओं द्वारा भाजपा सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा गया कि “काउ मिल्क प्लांट” की भाजपा सरकार द्वारा की गई उपेक्षा, अवैध बंदी, किसानों व कर्मचारियों की आर्थिक क्षति एवं समाजवादी सरकार के जनहितकारी कार्यों को अपमानित करने के लिए किया गया है।
- समाजवादी पार्टी द्वारा बंद पड़े “काउ मिल्क प्लांट” चालू कराने को लेकर किया गया धरना प्रदर्शन
- गाय के नाम पर राजनीति करने वाली सरकार द्वारा ही” काउ मिल्क प्लांट “बंद कराया गया: अनिल पाल
इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्रीय दुग्ध उत्पादक किसानों को उचित मूल्य दिलाना, दुग्ध प्रसंस्करण को बढ़ावा देना, स्थानीय युवाओं को रोजगार देना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना था। यह प्लांट अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित था और इसकी कार्यप्रणाली पूर्ण रूप से पारदर्शी एवं जनहितकारी थी। भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद इस जनकल्याणकारी योजना के संचालन को बाधित किया।11 सितंबर 2019 को एक तथाकथित “उद्घाटन कार्यक्रम” आयोजित कर इस पहले से संचालित प्लांट का फिर से उद्घाटन दिखाया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी एवं सांसद हेमा मालिनी के नामों का उल्लेख किया गया।
इस कार्यक्रम के कुछ समय पश्चात ही प्लांट का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया।उत्तर प्रदेश का इकलौता “काउ मिल्क प्लांट “है, जिसकी स्थापना समाजवादी सरकार ने गाय के दुग्ध उत्पादन और गौपालक किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से की थी।किंतु भाजपा सरकार ने, जो स्वयं को गाय के नाम पर राजनीति करने वाली सरकार है, भाजपा का गाय और किसान के प्रति प्रेम केवल दिखावटी और चुनावी नारा मात्र है।किसानों का बकाया भुगतान शीघ्र कराया जाए, जिससे वे अपने कृषि कार्य सुचारू रूप से कर सकें। प्लांट में कार्यरत सभी कर्मचारियों के लंबित वेतन का भुगतान कराया जाए।
समाजवादी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का राजनीतिक लाभ हेतु दुरुपयोग न किया जाए और राजनीतिक कटुता के आधार पर जनहित की योजनाओं को बंद करने पर रोक लगाई जाए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कलीम खान, अरविंद यादव, अनिल पाल, कल्याण सिंह दोहरे, हसीब हसन, अंशुल दोहरे, आकाश शाक्य, वऊअन तिवारी आदि वरिष्ठ समाजवादी नेता सहित कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : महराजगंज : 40 घंटे से बिजली गुल, गर्मी से लोग परेशान, अधिकारियों ने साधी चुप्पी