
इटावा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार काे अपने गृह जनपद इटावा के दौरे पर पहुंचे। इटावा स्थित सफारी पार्क का भ्रमण करने के दौरान पत्रकारों से बात करते अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस सरकार में झूठ का बोलबाला है, सच को छुपाया जा रहा है, अब उनका समय खत्म होने जा रहा है। प्रदेश सरकार काे जाने के चार सौ दिन कुछ बचे है। आखिरी बजट आने वाला है और इनके पास बजट भी नहीं है। इटावा को बजट में कुछ नहीं दिया गया है। H1B वीजा पर केंद्र सरकार को घेरते हुए अखिलेश ने कहा कि सरकार की विदेश नीति फेल हो गई है। ट्रंप पर इशारा करते हुए कहा कि हम जिनको मित्र मानते थे अब वह हमको चिढ़ा रहे हैं। हमसे कारोबार छीन रहे हैं हम लोगों ने वह दौर भी देखा है जब भारतवासी बेड़ियों में बंधकर वापस लौटे थे जितना अपमान इस सरकार में भारतीयों का हुआ उतना कभी नहीं हुआ।
इटावा सफारी पार्क का भ्रमण करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी में बदहाल सड़कों से लोग परेशान हैं। इस सरकार में केवल झूठ का बोलबाला है सच्चाई को छुपाया जा रहा है। इस सरकार को जाने में केवल चार सौ दिन बचे है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर कहा कि वह दुबारा नोटबंदी न करे जीएसटी जैसा कानून दुबारा लागू न हो। अमेरिका जैसे देश से हमारे संबंध बेहतर और अच्छे थे और अब हमारे संबंध लगातार बिगड़ते चले जा रहे है। अमेरिका ने जो टैरिफ लगाया है ऐसा लगता है कि भारतीय जनता पार्टी के मुंह पर टैरिफ लगा दिया हो। भाजपा के लोग टैरिफ को लेकर कुछ नहीं बोल पा रहे है। उन्होंने कहा कि टैरिफ के बाद ट्रंप ने H1B वीजा पर की फीस बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि हम जिसको मित्र मानते थे अब वह हमको चिढ़ा रहे है। हमसे कारोबार छीन रहे है। यूपी में हो रहे एनकाउंटर पर निशाना साधते हुए कहा कि जान लेने का अधिकार किसी को नहीं है चाहे अपराधी हो या सरकार हो उसके लिए कोर्ट कानून पुलिस है। जो एनकाउंटर हो रहे हैं वो सरकार की असफलता सिद्ध कर रहे हैं। घटना न हो ऐसा एनकाउंटर सरकार करे। उन्होंने कहा कि आपके पड़ोसी जिले के अखिलेश दुबे हैं ऐसा सुनने में आ रहा है कि जिस तरह से मुख्तार अंसारी को जेल में जहर दिया गया हो सकता है उसके लिए भी जेल में जहर तैयार हो रहा हो, क्योंकि बहुत से राज छिपे हैं। आजम खां के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी हर किसी पर झूठे मुकदमे लगा रही है। इटावा के टॉप 10 अपराधियों को कौन बचा रहा है भाजपा बचा रही है।