सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का सैफई में हुआ शुद्धि संस्कार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार व मौलाना यासूब अब्बास ने सैफई आकर दी श्रद्धांजलि

भास्कर समाचार सेवा

इटावा। सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद आज सैफई में उनका शुद्धि संस्कार हुआ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित परिवार के सभी महिला पुरुष स्नान के लिए घाट गए। शुद्धि संस्कार के दौरान शिवपाल यादव, अखिलेश यादव सहित परिवार के लोगों ने मुंडन कराया।
स्व. मुलायम सिंह यादव के परिजन से मिलकर कार्यकर्ताओं भावुक हो गए। रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव और धर्मेंद्र यादव भी कार्यकर्ताओं से मिलकर भावुक हो गए। शिवपाल सिंह ने स्वर्गीय नेता मुलायम सिंह को अपना पितातुल्य बताया और कहा आज तक नेताजी से बिना पूछे हमने कोई भी काम नहीं किया। नेताजी ने जैसा कहा हमने वैसा ही किया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सैफई पहुंचे और अखिलेश यादव, प्रो.रामगोपाल, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, तेजप्रताप सिंह की मौजूदगी में स्व.नेता जी मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। ऑल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास सैफई पहुंच कर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाक़ात की और मुलायम सिंह के निधन पर ग़म का इज़हार किया। उन्होंने अखिलेश यादव को धैर्य व साहस बनाए रखने की दुआ दी और कहा कि नेता जी की कमी उन्हें हमेशा महसूस होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें