
आगरा। राज्यसभा में मेवाड़ के सम्राट राणा सांगा को सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा गद्दार कहे जाने का विवाद थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। इस बयान के बाद पूरे देश में प्रतिक्रिया का सिलसिला तेज हो गया है। अखिल भारत हिन्दू महासभा की महिला सभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने सुमन के बयान पर विरोध व्यक्त करते हुए घोषणा की है कि जो भी रामजीलाल सुमन की जीभ काटकर लाएगा, उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस दौरान मीरा राठौर के हाथों में नोट की गड्डियां भी देखी गईं। उन्होंने यह भी कहा कि सुमन को राणा सांगा को गद्दार कहने के बाद अपना डीएनए टेस्ट करवाना चाहिए।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब शनिवार को सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कार्यों पर विचार करते हुए राणा सांगा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। सुमन ने संसद में राणा सांगा को गद्दार बताते हुए यह कहा था कि उनकी औलादें भी गद्दार हैं। इस बयान के बाद सुमन के खिलाफ न केवल शहर बल्कि देशभर में विरोध का माहौल बन गया है।
रविवार सुबह, अखिल भारत हिन्दू महासभा ने सपा के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन द्वारा संसद में हिंदुओं को गद्दार राणा सांगा की औलाद कहने के विरोध में हरीपर्वत थाना में तहरीर दी। महासभा ने आरोप लगाया कि सुमन ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है और इस पर कानूनी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद, महासभा ने सुमन का पुतला फूंकने का प्रदर्शन किया, जो कि स्पीड कलर लैब के सामने किया गया।
इस विवाद ने राजनीति से लेकर समाज तक सभी वर्गों में हलचल मचा दी है। राजनीतिक दलों और संगठनों के बीच सुमन के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वहीं, हिंदू संगठनों ने सुमन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस विवाद में राजनीतिक बयानबाजी, धार्मिक भावनाओं का आहत होना, और समाज के विभिन्न वर्गों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, जो आने वाले समय में और भी तूल पकड़ सकती हैं।