
मैनपुरी में रविवार को सियासी गर्मी अपने चरम पर रही, जब समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने बरनाहल विकासखंड के नगला वरी गांव में सूबेदार रामपूत की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान सांसद ने मंच से बीजेपी सरकार पर जमकर राजनीतिक प्रहार किए और कहा कि “जब से भाजपा सरकार आई है, रेलवे का बुरा हाल हो गया है।”
डिंपल यादव ने कहा “पहले की सरकारों में रेलवे का बड़ा बजट आता था, विकास के काम होते थे। लेकिन भाजपा के राज में रेलवे बजट ही खत्म कर दिया गया। अब तो रेल हादसे आम बात हो गए हैं। पिछली सरकारों में ऐसे हादसों के बाद मंत्री नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देते थे, लेकिन आज के मंत्री तो अपनी जिम्मेदारी मानने को तैयार ही नहीं हैं।”
सपा सांसद ने बिहार चुनावों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए के पास कोई मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है, जबकि गठबंधन मजबूती से मैदान में उतर चुका है।
डिंपल यादव ने इस अवसर पर सूबेदार रामपूत के योगदान को याद करते हुए कहा कि,”ऐसे वीर सपूतों की प्रतिमाएं हमें त्याग, सेवा और समर्पण की प्रेरणा देती हैं। समाजवादी पार्टी सदैव ऐसे लोगों के आदर्शों पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है।”कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी रही, महिलाओं और युवाओं ने डिंपल यादव का जोरदार स्वागत किया। मंच से उनके तीखे बयानों ने राजनीतिक माहौल को पूरी तरह गरमा दिया है।














