
नूंह : दिल्ली ब्लास्ट के बाद फरीदाबाद और नूंह में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ स्थानीय पुलिस लगातार छापेमारी और सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसी सिलसिले में नूंह के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर जिले में व्यापक तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए।
मस्जिदों–मदरसे और शिक्षण संस्थान होंगे चेक
एसपी राजेश कुमार ने कहा कि जिले में किसी भी तरह की देशविरोधी या आतंकवादी गतिविधि न हो, इसके लिए विशेष निगरानी की जा रही है। उन्होंने आदेश दिया कि नूंह की सभी मस्जिदों, मदरसों और शिक्षण संस्थानों में सर्च अभियान चलाया जाएगा। साथ ही बाहर से आकर रहने वाले लोगों की तलाशी और पहचान सत्यापन अनिवार्य किया जाएगा, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना वैध पहचान के जिले में न रह सके।
पुरानी गाड़ियां और किरायेदारों पर कड़ा सत्यापन
एसपी ने बताया कि बाहरी व्यक्तियों की जांच के साथ-साथ पुरानी कार या दोपहिया खरीदने वालों की भी जांच की जा रही है। किरायेदारों के लिए पुलिस सत्यापन अनिवार्य किया जाएगा और मकान मालिकों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएंगे कि बिना सत्यापन किसी को भी कमरा किराए पर न दें।
सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर
पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की कि वे जांच एजेंसियों का सहयोग करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की निगरानी बढ़ाई जा रही है और बाहर से आकर रुकने वाले सभी लोगों का पूरा डाटा स्थानीय स्तर पर सुरक्षित रखा जाना चाहिए, ताकि समय रहते आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके।










