
मैनपुरी : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने मैनपुरी पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला। इंदौर की हालिया घटना को लेकर उन्होंने इसे बेहद दुखद और चिंताजनक बताते हुए सरकार और प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े किए।
रामगोपाल यादव ने कहा कि जिस इंदौर शहर को बार-बार देश का सबसे स्वच्छ नगर घोषित किया जाता है, वहां इस तरह की घटनाओं का होना गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने इंदौर नगर निगम के मेयर और मध्य प्रदेश के नगर विकास मंत्री के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने लखनऊ में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद भोजन करने से भेड़ों की मौत के मामले को भी प्रशासनिक लापरवाही बताया। रामगोपाल यादव ने कहा कि कार्यक्रम में आए लोगों को गाड़ियों में बैठाकर खाना दिया गया और बाद में बचा हुआ भोजन खुले में फेंक दिया गया। वही भोजन भेड़ों ने खा लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। यह घटना प्रशासन की असंवेदनशीलता को उजागर करती है।
वहीं अजय चौटाला के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने युवाओं से श्रीलंका और बांग्लादेश की तरह आंदोलन करने की बात कही थी, रामगोपाल यादव ने टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “इन लोगों पर हम कोई बयान नहीं देना चाहते, छोड़ो।










