एसपी ने गिराई नाकारा कोतवाल राजेश तिवारी पर तबादले की गाज, पुलिस थाने में मचा हडकंप

शहजाद अंसारी

बिजनौर। एसपी संजीव त्यागी ने नगीना में लगातार हो रही प्रतिबंधित पशुओं व गौकशी की खबरों का संज्ञान लेते हुए आखिरकार चर्चित कोतवाल राजेश तिवारी को नगीना कोतवाल के चार्ज से हटा दिया। एसपी संजीव त्यागी ने कोतवाल तिवारी को हटाकर यह संदेश दिया है कि आपराधिक घटनाओं पर लगाम न लगाने वाले किसी भी नाकारा को थाने की कमान नहीं दी जाएगी।

  गौरतलब है कि थाना नगीना क्षेत्र में काफी समय से चले आ रहे काली कमाई के अवैध कारोबार प्रतिबंधित पशुओं व गौकशी करके उसका मांस बेचने का कारोबार कोतवाल राजेश तिवारी के कार्यकाल में अपने चरम पर पहुंच गया। खबरों से बौखलाकर कोतवाल राजेश कुमार तिवारी ने गौकशी करने वालों का संरक्षण करते हुए गौकशी व प्रतिबन्धित पशुओं के मांस की तस्करी करने वालों के जरिए उनके कारनामें उजागर करने वाले पत्रकार को भी तरह तरह से फंसान के हथकण्डे अपनाने शुरू कर दिए थे लेकिन लगातार चल रही खबरों के बीच तेजतर्रार एसपी संजीव त्यागी ने पुलिस विभाग की रोज किरकिरी करा रहे कोतवाल राजेश तिवारी को नगीना से हटा दिया। कोतवाल राजेश तिवारी के हटने से नगीना क्षेत्र के लोगों को निजात मिली है क्योंकि कुछ अपराधियों के कारण पूरी कौम बदनाम हो रही थी अपराधियों की मौज और आम जनता के साथ साथ थाने का स्टाफ तक कोतवाल राजेश तिवारी के आतंक से त्रस्त था क्योंकि कोतवाल राजेश तिवारी थाने के स्टाफ को उनके खिलाफ झूठी रिपोर्ट अधिकारियों को भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था।

एसपी संजीव त्यागी ने नाकारा कोतवाल राजेश कुमार तिवारी को हटाकर जनपद के सभी थाना प्रभारियों को एक तरह से कड़ा संदेश दिया है कि क्राइम कंट्रोल न कर पाने वाले तथा गौकशी व प्रतिबंधित पशुओं को काटने वालो को संरक्षण देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कोतवाल राजेश तिवारी का कार्यकाल काली स्याही से लिखा जाएगा। कोतवाल राजेश तिवारी अपनी घटिया कार्यशैली के कारण शुरू से ही चर्चा में रहकर उच्चाधिकारियों को गुमराह करते रहे तथा अपराधियों का बचाव करते रहे लेकिन लगातार आ रही खबरों से कोतवाल राजेश तिवारी की पोल खुल गयी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें