
कासगंज : कासगंज जनपद की कोतवाली का पुलिस अधीक्षक कासगंज, अंकिता शर्मा, द्वारा वार्षिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने सलामी लेने के उपरांत थाने का भ्रमण कर पुलिस कर्मियों की बैरक, सीसीटीवी रूम, शस्त्रागार, थाना कार्यालय, मिशन शक्ति केंद्र, भोजनालय, साइबर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में साफ-सफाई अच्छी पाई गई। थाना शस्त्रागार में उपलब्ध कारतूसों और खोखा कारतूसों का पुलिस लाइन जीपी लिस्ट से मिलान करने के लिए संबंधित को निर्देश दिए गए। थाना कार्यालय में समस्त पत्रावलियों और अभिलेखों का निरीक्षण कर उन्हें अपडेटेड रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान कार्यालय की साफ-सफाई और पूरे परिसर का रखरखाव उच्च कोटि का पाया गया।
इसके अलावा, माल मुकदमों और लावारिस वाहनों के समय पर निस्तारण के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कासगंज श्री प्रवेश राणा और अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।










