
- रामजी लाल सुमन पर हमला, दलितों पर अत्याचार और बढ़ती बेरोजगारी पर उठाए सवाल
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) समाज को योजनाबद्ध तरीके से निशाना बना रही है। उन्होंने बुलंदशहर में सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हुए हमले को लोकतंत्र की आवाज को कुचलने की साजिश बताया।
अखिलेश ने कहा, “सरकार ने ऐसे लोगों को खुली छूट दे रखी है, जिनके सजातीय लोग सत्ता में बैठे हैं। डीजीपी और मुख्यमंत्री एक जैसे हैं। यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है।”
सपा प्रमुख ने इलाहाबाद, वाराणसी, रामपुर और आजमगढ़ की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन जिलों में दलितों और पिछड़ों को सिर्फ इसलिए मारा गया, क्योंकि उन्होंने अपनी आवाज उठाई या ‘जय भीम’ का नारा लगाया।
बेरोजगारी और शिक्षा पर भी साधा निशाना
अखिलेश यादव ने कहा कि युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है, शिक्षा में राजनीतिक हस्तक्षेप बढ़ गया है और ऑनलाइन शिक्षा को लेकर भी सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं है। उन्होंने भ्रष्टाचार पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “अब अधिकारी सभी सीमाएं पार कर चुके हैं।”
पीडीए संकल्प के तहत जनसंपर्क करेंगे
सपा प्रमुख ने कहा कि समाजवादी पार्टी ‘पीडीए संकल्प’ के तहत दलित, वंचित और पिछड़े वर्गों के बीच जाकर अभियान चलाएगी और युवाओं को संगठन से जोड़कर भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी।