
भास्कर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सदर कोतवाली में तैनात दो उप निरीक्षक को एसपी विक्रांत वीर ने विवेचना में लापरवाही के आरोप में सोमवार की रात निलंबित कर दिया। साथ ही जांच सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी को सौंपी है।
तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का आरोप है कि रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के देसही गांव निवासी वाजिम अली उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। अपने को वह पहले रिंटू सिंह ठाकुर बताया। इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए धर्म परिवर्तन कर निकाह कर लिया।
इस मामले में पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने तहरीर बदल कर केवल मारपीट व तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज किया। इस बीच मौका पाकर पुलिस की मदद से आरोपी फरार हो गया है। पीड़िता की शिकायत के बाद एसपी ने उप निरीक्षक चंद्रभान भारती से विवेचना हटाते हुए सदर कोतवाल दिलीप सिंह को इसकी विवेचना सौंपी है।
देर रात विवेचना में लापरवाही बरतने वाले उप निरीक्षक चंद्रभान भारती को निलंबित कर दिया। इसके अलावा किशोरी के अपहरण की विवेचना में लापरवाही बरतने वाले उप निरीक्षक विवेक कुमार यादव को भी निलंबित कर दिया गया है। इस पूरे मामले की जांच अब सीओ सादर संजय कुमार रेड्डी करेंगे।










