पिस्तौल दिखाकर करते थे लूट: पुलिस ने पकड़ा तो पिस्तौल खिलौना

फतेहाबाद में बेखौफ दो बदमाशों ने खिलौना वाली पिस्तौल दिखाकर युवकों से पैसे लूटे। गुरुवार को पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो युवकों को पकड़ लिया। दोनों बदमाशों के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उनके द्वारा लूटी गई सामग्री जब्त की तो पता चला जिस तमंचे के दम पर वो लूट को अंजाम देते थे वह नकली है।

पुलिस ने जानकारी दी कि पकड़े गए युवकों की पहचान प्रमोद उर्फ प्रमोदी पुत्र सुभाष निवासी आजाद नगर फतेहाबाद व अजय उर्फ अजिया पुत्र सुभाष निवासी खान मोहम्मद के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 720 रुपये की नकदी, वारदात में प्रयोग किए गए मोटरसाइकिल और एक खिलौनानुमा पिस्तौल को बरामद किया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

लूट की घटना की जानकारी तोशाम निवासी अनिल पुत्र मंगतराम ने दी थी। उसने पुलिस को बताया कि बुधवार काे वह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने दोस्त अजमेर निवासी जिला भिवानी के साथ तोशाम से सिरसा एक शादी में जा रहे थे। जैसे ही वह फतेहाबाद में हिसार-सिरसा बाईपास पर सैनी ढाणी के पास पेशाब करने के लिए रूके तो इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल पर वहां आ गए। इन युवकों ने उन पर पिस्तौल तान दी और कहा कि उनके पास जो कुछ है, दे दो नहीं तो गोली मार देंगे। इसके बाद उसके दोस्त ने 1 हजार रुपये निकालकर उन्हें दे दिए, जिसके बाद युवक मौके से फरार हो गए। बाद में उसने इस बारे डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और केस दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में जांच अधिकारी एसआई राजेन्द्र कुमार ने अहम सुराग जुटाते हुए दोनों युवकों को हांसपुर पुल के पास से गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

दूसरे मामले में पुलिस को दी शिकायत में गांव कालीरावण निवासी संदीप कुमार ने कहा है कि वह आलुपुर कॉलेज में जीएनएम का कोर्स कर रहा है। गत दिवस वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से कॉलेज जा रहा था। जैसे ही वह फतेहाबाद में भूना पुल से आगे पहुंचा तो पीछे से मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और उसके मोटरसाइकिल को रूकवा लिया। इसके बाद युवक ने उसे पिस्तौल दिखाकर उससे 600 रुपये, डीएल, एटीएम व पैन कार्ड छीन लिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। बाद में पीडि़त ने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में भी पुलिस ने केस दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें