
लखनऊ। सपा बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी की महत्वपूर्ण बैठक मोहनलालगंज से सांसद माननीय आर के चौधरी जी के कार्यालय पर हुई। बैठक की अध्यक्षता अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तरुण रावत जी ने की, वहीं बैठक का संचालन रामबाबू सुदर्शन, राष्ट्रीय महासचिव अंबेडकर वाहिनी ने किया। इस बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी लखनऊ से सम्मिलित हुए।
यह बैठक लखनऊ की समस्त 9 विधानसभाओं में सपा अंबेडकर वाहिनी अपने प्रभारी बनाएगी, जो प्रत्येक विधानसभा में ब्लॉक प्रभारी और बूथ प्रभारी नियुक्त करेंगे।
सुदर्शन ने बताया कि इन प्रभारी के माध्यम से दलित समाज के बीच में जाकर वर्तमान में हो रहे दलितों पर अत्याचार की घटनाओं को उजागर किया जाएगा, संविधान बचाने की भी अपील की जाएगी, और 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट व समर्थन की अपील की जाएगी। बड़े पैमाने पर समाजवादी पार्टी में दलित समाज को लामबंद कर अपने हक और अधिकार को बचाने की भी अपील की जाएगी।
बैठक में प्रमुख रूप से तरुण रावत, सपा अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष; रामबाबू सुदर्शन, राष्ट्रीय महासचिव; राम अवतार धीमान, लखनऊ प्रभारी; संतोष कुमार रावत, सोनू भारती गिहार, राष्ट्रीय सचिव; अयोध्या प्रसाद, राष्ट्रीय सचिव; विमल बहादुर; उत्कर्ष पटेल; ज्ञानेंद्र कुमार ‘ज्ञानू’; डॉ. सुषमा रावत; अशोक कुमार कश्यप आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी रामबाबू सुदर्शन, राष्ट्रीय महासचिव अंबेडकर वाहिनी ने दी।
यह भी पढ़े : Bihar Chunav 2025 : वोट मांगने गए थे HAM प्रत्याशी, गुस्साए ग्रामीणों ने कर दिया जानलेवा हमला, NDA की हो गई किरकिरी













