
नई दिल्ली : दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस ने अलग-अलग टीमों की संयुक्त कार्रवाई में चार घोषित भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। ये चारों आरोपी क्रमशः 15 जुलाई, 12 सितंबर, 26 सितंबर और 29 अक्टूबर 2025 को संबंधित अदालतों द्वारा Proclaimed Offender घोषित किए गए थे। पुलिस ने मैनुअल व तकनीकी निगरानी, दोनों का उपयोग करते हुए रणनीतिक छापेमारी की और सभी को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- महेश उर्फ बहरा (30 वर्ष), निवासी वसंत कुंज — बच्चों से जुड़े एक गंभीर मामले में वांछित था। वसंत कुंज साउथ थाना टीम ने Bandhu Camp, किशनगढ़ से उसे पकड़ा।
- राजा उर्फ मनोज कुमार (44 वर्ष), निवासी AIIMS फ्लाईओवर क्षेत्र — एक मारपीट के मामले में अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित। सरोजिनी नगर थाना टीम ने गिरफ्तार किया।
- अरुण (35 वर्ष), निवासी ओल्ड नागल, दिल्ली — चोरी और घर में घुसपैठ के मामलों में आदतन अपराधी, आठ पूर्व मामलों में भी शामिल। कपाशेरा थाना टीम ने धर दबोचा।
- बलराज उर्फ मास्टर जी, निवासी जिला जींद (हरियाणा) — परीक्षा में नकल और अनुचित साधनों के उपयोग से जुड़े मामले में फरार था। आर.के. पुरम थाना टीम ने गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि चारों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस का कहना है कि भगोड़े अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।















