
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली लोकसभा के सांसद रामबीर सिंह विधुड़ी ने लोकसभा सभापति के समक्ष बदरपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बावत अपनी बात रखी। सांसद ने बताया कि 1960 ई.में उनके लोकसभा क्षेत्र के बदरपुर गाँव के तब स्थानीय लोगों ने विकास के वास्ते सैकड़ों एकड़ जमीन सरकार को दी थी। जिसके तहत तब वहां पर एनटीपीसी की बदरपुर यूनिट बनाई गई थी, अब चूंकि एनजीटी के एक आदेश के तहत उपरोक्त यूनिट 7 साल पहले बंद हो चुकी है।
उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बदरपुर में मूलभूत सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए उन्होंने स्टेडियम, कॉलेज और अस्पताल के लिए जगह की मांग करते हुए कहा कि एनटीपीसी की यूनिट बंद होने से उपरोक्त साइट पर ज़मीन खाली पड़ी हुई है। 2010 में बदरपुर का स्टेडियम भी मेट्रो निर्माण के चलते खत्म हो गई है। बदरपुर से लगता हुआ क्षेत्र संगम विहार, तुगलकाबाद के लोगो को भी अगर यहां पर स्टेडियम, कॉलेज और अस्पताल का निर्माण हो जाए तो लाखों लोगों को बहुत बड़ी राहत होगी।
बता दें कि इसी मुद्दे को लेकर विगत दिनों ही क्षेत्रीय विधायक राम सिंह नेताजी और सांसद रामबीर सिंह बिधूड़ी गाँव में एक जनसभा में मंच पर आकर स्थानीय लोगों से कहा कि विकास के कार्यों में वे दोनों कभी भेदभाव नहीं करेंगे और बदरपुर की जनता के लिए जो भी आवश्यक कदम होगा वह मिलकर उठाएंगे।
इसी संदर्भ में लोकसभा में सांसद द्वारा उठाए गए इन मुद्दों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विधायक रामसिंह नेताजी ने कहा कि सांसद ने लाखों लोगों की सुधी ली और उनकी आवाज़ को देश के सबसे सर्वोच्च सदन के समक्ष रखा।आशा है केंद्र सरकार लोगों के इन सपने को साकार करेगी। क्योंकि हमारे पूर्वजों ने सरकार को विकास के वास्ते ही ज़मीनें दी थी, और सांसद द्वारा जो बात कही गई है वह भी विकास की ही एक कड़ी है।
लाखों की आबादी होने के बावजूद भी यहां के छात्र छात्राओं को 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय कर उच्च शिक्षा लेने के लिए दिल्ली के कई अन्य भागों में जाना पड़ता है। जबकि स्टेडियम न होने के चलते खेल प्रतिभा विलुप्त होती जा रही है और साथ ही इन क्षेत्रों में चूंकि मध्यम आय वर्ग के लोगों की संख्या ज्यादा है तो इस को देखते हुए यहां पर एक बड़ा अस्पताल कि निर्माण भी होनी चाहिए, केंद्र सरकार को इसे गंभीरता से लेते हुए विधायक ने इस पर अनुशंसा की अपील की।
यह भी पढ़े : दिल्ली मर्डर! युवक के सीने में घोंपे कई बार चाकू, दोस्त भी हुआ जख्मी