
सोनीपत। सोनीपत स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में शनिवार को आयोजित भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल और सांसद नवीन जिंदल पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने आधुनिक सुविधाओं से युक्त विश्वस्तरीय खेल अकादमी का उद्घाटन किया, वहीं
दूसरी ओर भाजपा कार्यालय सेक्टर 7 से पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए जिले से भेजी जा रही राहत सामग्री के ट्रैकों को हरी झंड़ी दिखाकर, पंजाब के लिए रवाना किया। विश्वविद्यालय
परिसर में बनी इस खेल अकादमी में खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड क्लास रनिंग ट्रैक, स्विमिंग पूल, शूटिंग रेंज, योगा व डांस हॉल, जिम, संकल्प एरिया, फन जोन,गेम एरिया और फिजियोथेरेपी सेंटर जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं तैयार की गई हैं। इस अकादमी की शुरुआत से न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग और संसाधन उपलब्ध होंगे। इससे उन्हें राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने राहत सामग्री ले जा रहे ट्रकों को रवाना किया।
यह सामग्री विश्वविद्यालय और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से एकत्रित की गई है, जो जल्द ही पंजाब के प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाई जाएगी। इस अवसर पर सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि यूनिवर्सिटी खेल और सामाजिक पहल दोनों क्षेत्रों में
नई ऊंचाइयों को छू रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह अकादमी क्षेत्र के युवाओं को खेलों में नई दिशा देगी और सामाजिक सरोकारों में भी विश्वविद्यालय की भूमिका अहम साबित होगी। इस मौके पर सोनीपत विधायक निखिल मदान, मेयर राजीव जैन, राई विधायक कृष्णा गहलावत आदि शामिल रहे।