
Sonipat : सोनीपत में बुधवार को दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी की बीटेक स्टूडेंट ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सुबह घर से यूनिवर्सिटी जाने के लिए निकली स्टूडेंट ने अज्ञात कारणों के चलते यह कदम उठाया। जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, पटेल नगर सोनीपत निवासी प्रियांशु सुबह करीब 9 बजे अपने घर से यूनिवर्सिटी जाने के लिए निकली थी। वह दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी में बीटेक सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थी। परिजनों के मुताबिक, रोजाना की तरह वह यूनिवर्सिटी के लिए रवाना हुई थी, लेकिन वहां न जाकर रेलवे ट्रैक की ओर चली गई।















