आईपीएस की माैत पर साेनिया गांधी बोली, हुक्मरानों के पक्षपाती रवैये का हुए शिकार

  • मायावती बोली जातिवादी शोषण से हुई आत्महत्या

चंडीगढ़। हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की मौत को लेकर राजनीति तेज हो गई। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद शनिवार को सोनिया गांधी ने जहां परिवार को पत्र लिखकर सांत्वना दी, वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी सोशल मीडिया एक्स पर सरकार को घेरा।

कांग्रेस संसदीय बोर्ड की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अमनीत पी कुमार को लिखे पत्र में कहा है कि वाई पूरन कुमार की मौत स्तब्ध करने वाली और मन को विचलित करने वाली है। अपार मुश्किल की इस घड़ी में मेरी ओर से आपको व पूरे परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं। सोनिया गांधी ने लिखा है कि पूरन कुमार का देहावसान हमें याद दिलाता है कि आज भी हुक्मरानों का पूर्वाग्रह से ग्रस्त पक्षपातपूर्ण रवैया बड़े से बड़े अधिकारी को सामाजिक न्याय की कसौटी से वंचित रखता है। न्याय की इस डगर पर मैं और करोड़ों देशवासी आपके साथ खड़े हैं। मैं कामना करती हूं कि इस कठिन परिस्थति में ईश्वर आपको धैर्य, साहस व संबल प्रदान करे।

सोनिया गांधी के अलावा बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी शनिवार को इस मुद्दे पर कहा कि जातिवादी शोषण व प्रताड़ना के कारण की गई आत्महत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। खासकर दलित व बहुजन समाज के लोग काफी उद्वेलित हैं।

यह अति दुखद व अति गंभीर घटना खासकर एक सभ्य सरकार के लिए शर्मनाक है। यह साबित करती है कि लाख दावों के बावजूद जातिवाद का दंश कितना अधिक खासकर शासन-प्रशासन में हावी है। मायावती ने कहा कि सरकारें इसको रोक पाने में विफल साबित हो रही हैं। वैसे यह सब सरकार की नीयत व नीति की बात ज्यादा है। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की समयबद्ध स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और इसके लिए दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि सभ्य समाज को शर्मिंदा करने वाली ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हो पाएं।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार इस घटना को पूरी संवेदनशीलता व गंभीरता से ले तथा इसकी भी लीपापोती करने का प्रयास न करे तो उचित होगा। जांच के नाम पर खानापूर्ति भी नहीं होनी चाहएि। जैसा की आरोप लगने शुरू हो गए हैं। माननीय सुप्रीम कोर्ट व केंद्र सरकार भी इस घटना का उचित संज्ञान ले तो बेहतर होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें