
नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी चार्जशीट दायर कर दी है. इस चार्जशीट में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ-साथ सैम पित्रोदा और सुमन दुबे का नाम भी शामिल है. यह चार्जशीट दिल्ली के राउज ऐवेन्यु कोर्ट में दायर की गई है.
ईडी की जांच में दावा किया गया है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी की कंपनी यंग इंडियन ने एसोसिएट जर्नल प्रेस लिमिटेड (AJL) की 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियों को सिर्फ 50 लाख रुपये में हासिल किया था. ईडी का कहना है कि यह एक तरह की धोखाधड़ी थी और इसमें 988 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की गई. इस मामले की सुनवाई दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में 25 अप्रैल को होगी.
‘चुप नहीं बैठेगी कांग्रेस’
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा आरोपपत्र दाखिल करने के बाद जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कांग्रेस और उसके नेतृत्व को चुप नहीं बैठेगा.
उन्होंने कहा,”नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त करना कानून के शासन का मुखौटा ओढ़कर एक राज्य प्रायोजित अपराध है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करना, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री द्वारा की गई बदले की राजनीति और डराने-धमकाने की कोशिश के अलावा कुछ नहीं है.
मामले मे नवंबर 2023 में ईडी ने AJL की 661 करोड़ रुपये की संपत्तियां और 90.2 करोड़ रुपये के शेयर जब्त कर लिए थे, ताकि इन्हें बेचा या ट्रांसफर न किया जा सके. ईडी का कहना है कि यंग इंडियन ने एजेएल की संपत्तियों को बहुत कम कीमत पर लिया, जो अवैध था.
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को 661 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति पर कब्जे के लिए नोटिस जारी किया था, जिसे उसने कांग्रेस नियंत्रित ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार और ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ (एजेएल) से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के तहत कुर्क किया था.