सोनीपत रोड हादसा: तेज रफ्तार कार रोडवेज बस से टकराई, फाइनेंसर की मौत, दो घायल

रोहतक (हरियाणा)  : सोनीपत रोड पर पाकस्मा मोड़ के पास शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कार रोडवेज बस से टकरा गई, जिसमें जींद के फाइनेंसर हिमांशु (23) की मौके पर मौत हो गई। हादसे में कार में सवार दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। आईएमटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

सोनीपत डिपो के परिचालक निदान देशवाल के अनुसार, बस वाया रोहतक-हिसार जा रही थी। पाकस्मा मोड़ पर बस रोहतक जाने वाले यात्रियों को बिठा रही थी। इसी दौरान रोहतक की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार बस से टकरा गई। टक्कर के कारण कार में आग लग गई, जिसे आसपास मौजूद लोगों की मदद से पहले बुझाया गया। इसके बाद चालक को बाहर निकालकर PGI ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक हिमांशु लिजवाना कलां, जींद का रहने वाला था। वह अपने पिता जयबीर का इकलौता बेटा था। पिता ट्रक चालक हैं और किसी काम से मुंबई गए हुए हैं। परिवार को हादसे की जानकारी दे दी गई है। हिमांशु की एक बड़ी बहन भी है। परिवार की मदद के लिए हिमांशु फाइनेंस का काम करता था।

हादसा उस समय हुआ जब हिमांशु रोहतक से खरखौदा जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें