
सोनीपत : सोनीपत जिले के गांव सलीमपुर ट्राली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। महिला के शरीर पर तेजधार और भारी हथियार से किए गए कई घाव मिले हैं। महिला के कानों से बालियां खींचे जाने से कान फट गए, जबकि गले की सोने की चेन, बालियां और अंगूठी गायब पाई गईं। इससे प्रथम दृष्टया लूट के इरादे से हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
मृतका की पहचान उषा के रूप में हुई है, जो कई वर्षों से गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत थी। वह गुरुवार दोपहर गांव में स्थित पुराने मकान में बनी आटा चक्की पर गेहूं पिसवाने गई थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। फोन संपर्क न होने पर परिजन चिंतित हो गए। तलाश करते हुए परिजन चक्की पहुंचे, जहां अंदर फर्श पर उषा का खून से लथपथ शव पड़ा मिला।
सूचना मिलने पर थाना मोहाना पुलिस, एफएसएल की टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि मृतका के सिर, मुंह और हाथों पर गंभीर चोटों के निशान थे। घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून बिखरा मिला। शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच के लिए खानपुर मेडिकल भेजा गया।
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। घटना के बाद गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढे़ – झांसी : मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने गौशालाओं में साफ-सफाई और स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा















