Sonbhadra : अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री से उठती दुर्गंध पर बवाल, व्यापार मंडल ने दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम

Dala, Sonbhadra : अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में जलाए जा रहे कचरे की दुर्गंध से परेशान व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने बुधवार को डाला उद्योग स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के एचआर हेड संजीव राजपूत को ज्ञापन देकर समस्या पर रोक लगाने की मांग की है। समस्याओं का समाधान नहीं होने पर 72 घंटे बाद आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।

बताया गया कि प्रदेश के कई शहरों से लाया जा रहा कचरा डाला अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में जलाकर निस्तारित किया जाता है, जिससे क्षेत्र में हवा में दुर्गंध फैलने से लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि चार माह पूर्व व्यापार मंडल डाला की ओर से एक पत्र भेजकर फैक्ट्री में जलाए जा रहे कचरे से निकलने वाली दुर्गंध से नगरवासियों की समस्या के संबंध में अवगत कराया गया था। इसके अलावा कई बार दुर्गंध आने पर फोन से भी शिकायत की गई, लेकिन अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं दिखती है।

दो-चार दिन तक कचरा जलाना बंद करने के बाद फिर से दुर्गंध आने लगती है। कंपनी केवल आश्वासन देती है, लेकिन अब तक कोई ठोस या स्थायी समाधान नहीं किया गया है।
इस संबंध में डाला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा कि कचरे की दुर्गंध की समस्या को लेकर कई बार पत्राचार और निवेदन किया गया, लेकिन अब ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी इस विषय पर गंभीर नहीं है। नगरवासियों को अब इस समस्या के समाधान के लिए आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा।

मुकेश जैन ने 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि दुर्गंध पर रोक नहीं लगाई गई, तो एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
इस अवसर पर विवेक मणि पांडे, अनुज कुमार, अश्वनी कुमार और हनुमान अग्रहरी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें