अनपरा, सोनभद्र: अनपरा पुलिस ने कुलडोमरी बैरपान में खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों के पास से 250 लीटर डीजल, अवैध हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया गया है।
पुलिस ने यह कार्रवाई रविवार की रात को वादी सुनील कुमार यादव की शिकायत पर की। उनके अनुसार, अज्ञात चोरों द्वारा अन्नपूर्णा होटल बैरपान और कुलडोमरी के पास खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी की घटनाएं हो रही थीं। इस सूचना पर अनपरा कोतवाल शिव प्रताप वर्मा ने अपनी टीम के साथ मिलकर चोरों की घेराबंदी की।
घेराबंदी के दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से सात जरिकेन में कुल 250 लीटर डीजल, एक कार (जिसकी फर्जी नंबर प्लेट थी), तीन मोबाइल फोन और एक 12 बोर अवैध कट्टा मय दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम राजेश कुमार पनिका, राम विशाले सिंह और सुखसैन सिंह हैं, जो सभी सिंगरौली जिले के निवासी हैं।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। यह गिरफ्तारी अनपरा पुलिस की महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है, जो डीजल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा, थाना उप निरीक्षक अशोक सिंह, उदयभान राव, हेड कांस्टेबल रविशंकर बिन्द, विपिन जायसवाल, मनीष कुमार भारती और अजीत कुमार शामिल थे।