अनियंत्रित टैंकर ने कई लोगों को कुचला, बच्ची की मौत, 6 घायल

भास्कर ब्यूरो

सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बड़ा हादसा हो गया। सोमवार की देर शाम को चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में एक अनियंत्रित टैंकर ने बाइक सवार को टक्कर मारी और कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।

सोमवार की सायंकाल तकरीबन छह बजे अनियंत्रित टैकर ने पति- पत्नी समेत तीन पुत्र एंव पुत्रियों को कुचल दिया जिसमे अंशिका 7 बर्ष निवासी खैरटीया, थाना ओबरा की मौके पर ही मौत हो गयी वही बाइक पर सवार शेष चार लोग गभीर रूप से जख्मी हो गयेl घटना के बाद अनियंत्रित टैंकर मारकुंडी घाटी से टकरा गया जिससे चालक एव खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गये l घटना के बाद टैकर से डीजल तेल का रिसाव होता रहा।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया एव चौकी प्रभारी गुरमा सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने पहुंच कर राहत बचाव कर घायलो को जिला चिकित्सालय भेज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटे रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप