सोनभद्र : पहरे पर तैनात पीएसी के जवान ने एसएलआर से खुद को मारी गोली, मौत

दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कनहर परियोजना की सुरक्षा में तैनात पीएसी बटालियन के बलिया निवासी जवान ने शुक्रवार की सुबह खुद को गोली मार ली। कैम्प में पहरा पर तैनात सिपाही के गोली मारने की खबर से हड़कंप मच गया।

आलमपुर पोस्ट गड़वार का रहने वाला कांस्टेबल संदीप सिंह (26) पुत्र विनोद सिंह खरवार (पीएनओ 210643774) पिछले कुछ महीनों से अमवार में स्थापित पीएसी कैंप में तैनात था। कुछ दिन पहले उसे वीवीआईपी ड्यूटी के लिए वाराणसी भेजा गया था। काशी में पांच अगस्त को पीएम के दौरे के बाद उसने पीएसी बटालियन 39 जी कंपनी मिर्जापुर के अमवार स्थित कैंप में अपनी आमद दर्ज कराई थी। शुक्रवार की सुबह उसकी ड्यूटी पहरे पर लगी हुई थी।

बताया जा रहा है कि अचानक उसे न जाने क्या सूझा, 3 बजकर 50 मिनट पर उसने एसएलआर को अपने गर्दन से सटे चेहरे वाले हिस्से में सटाकर खुद को गोली मार दी। इसके चलते गोली उसके गर्दन से होकर सिर को भेदते हुए बाहर निकल गई। गोली की आवाज से जहां पीएसी कैंप में अफरातफरी की स्थिति बन गई। वहीं, दूसरे जवानों की जब उसकी तरफ नजर गई तो देखा कि वह खून से लथपथ होकर नीचे गिरा हुआ था। आनन-फानन में उसे कैंप में तैनात जवान लेकर सीएचसी दुद्धी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”

बताया जा रहा है कि उसने अपनी आवंटित एसएलआर (सेल्फ-लोडिंग राइफल) से अपना भेजा उड़ा लिया। गोली की आवाज सुनकर जब दूसरे जवानों की नजर उसकी तरफ गई तो वह खून से लथपथ होकर नीचे गिरा था। आनन-फानन में उसे दुद्धी सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिले में उसकी तैनाती पीएसी बटालियन 39 जी कंपनी मिर्जापुर के जरिए हुई थी।”

“घटना की जानकारी पाकर पहुंचे सीओ दुद्धी राजेश कुमार राय, पीएसी इंचार्ज नक्सल देव नारायण यादव, डिप्टी कमांडेंट विजय आनंद ने जवानों से पूछताछ कर जरूरी जानकारी हासिल की। घटना की जानकारी परिजनों को देने के साथ ही, शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी स्थित मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया। ऐसी क्या परिस्थिति थी कि उसने खुद को गोली मार ली, इसका जवाब जहां पुलिस और पीएसी के अफसर ढूंढ़ने में लगे हैं। वहीं, पीएसी के साथ पुलिस महकमे में भी वाकये को लेकर हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

यह भी पढ़े : सीतामढ़ी में मां सीता मंदिर का आज होगा शिलान्यास, पुनौरा धाम में गृह मंत्री शाह, CM नीतीश रखेंगे आधारशिला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें