
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में बीती रात एसओजी व पुलिस टीम की पशु तस्करों के साथ हुई। मुठभेड़ में बिहार के कैमूर जिला निवासी एक पशु तस्कर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए तीन तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम ने मौके से एक तमंचा, एक कारतूस व पिकअप वाहन समेत पांच गौवंश बरामद किये है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा ने शुक्रवार को बताया की पशु तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान में राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम को सूचना मिली कि रात्रि में कुछ पशु तस्कर गौवंश को लेकर घोरावल राबर्ट्सगंज होते हुए बिहार की तरफ जाने वाले हैं। इस सुचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस व एसओजी टीम द्वारा दो अलग-अलग टीमे बनाकर तत्काल मौके पर पहुँचकर दोमुहिया पुलिया के पास घेराबन्दी की गई। पशु तस्करों के आने पर जब पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो खुद को घिरता देखकर तस्करों ने मौके से भागने के प्रयास में पुलिस बल के उपर फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया जबकी 3 मौके से फरार हो गए।
सीओ रणधीर मिश्रा ने बताया कि घायल तस्कर जितेन्द्र यादव पुत्र सवारथ यादव निवासी झरिया थाना चैनपुर जिला भभुआ बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है।
3 तस्कर इबरार, मल्लू और हजरत अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर दिया गया है।
पूछताछ में गिरफ्तार ने बताया गया कि कैमूर बिहार में बैठे मेरे रिश्तेदार भगवान यादव व बलवन्त यादव द्वारा गौवंश तस्करी की पूरी योजना बनायी जाती है। हम लोग इन पांच राशि गौवंशों को घोरावल के पास से मिलकर लादे थे तथा नौगढ़ होते हुए बिहार ले जाकर वहां पर शातिर तस्कर क्रमशः नाटे, मुखिया और हाफिज को देते हैं जिनके द्वारा वध के लिए पश्चिम बंगाल भेजा जाता है।
राबर्ट्सगंज कोतवाली में गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़े : बिहार में बारिश ने RJD के साथ किया खेला! जब फंसे राहुल और इमरान प्रतापगढ़ी तो तेजस्वी ने फोन से किया संबोधित











 
    
    