सोनभद्र खनन हादसा : मलबे में मिले सात शव, रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म

Sonbhadra : उत्तर प्रदेश के ओबरा थाना क्षेत्र के बील्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में पहाड़ी धसकने से उसके मलबे से सात मजदूरों के शव बरामद हो गए हैं। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया है।

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने मंगलवार को बताया की खनन हादसे के बाद चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में कुल सात मजदूरों के शव बरामद कर लिए गयए हैं। मृतकों की पहचान 28 वर्षीय राजू सिंह गोड़, 25 वर्षीय रविन्द्र गोड़, 34 वर्षीय इन्द्रजीत यादव, 32 वर्षीय संतोष यादव, 35 वर्षीय रामखेलावन खरवार, 32 वर्षीय गुलाब खरवार और 30 वर्षीय कृपा शंकर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया की खनन हादसे के तुरंत बाद आसपास की कंपनियों, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। शनिवार की रात से मंगलवार के दोपहर तक शवों को खोजने का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया।

एनडीआरएफ व एसडीआरएफ व खान सुरक्षा से संबंधित अधिकारियों की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर बताया कि अब वहां किसी अन्य के दबे होने की कोई संभावना नहीं है। एनडीआरएफ की टीम ने पूरे मलबे को दो बार पूरी तरह से हटा कर देख लिया है। इसके बाद राहत बचाव कार्य बंद कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें