सोनभद्र: नगर पंचायत ने नहीं करायी साफ-सफाई, नाराज हुए कांवड़िये

सोनभद्र: नगर पंचायत अनपरा द्वारा साफ सफाई व बिजली तथा स्त्रियों के वस्त्र चेन्जनिंग रूम की व्यवस्था नहीं कराये जाने पर कावड़ियों ने जमकर नाराजगी जतायी। बताते चलें कि डिबुलगंज से सैकड़ो की संख्या मे रविवार को जल भरने के लिए झींगुरदाह के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर झरिया (नदी) मे जल भरने के लिए गाजे बाजे के साथ नाचते गाते जब हनुमान मंदिर झरिया पहुँचे तो ना तो वहा प्रकाश की व्यवस्था थी ना ही साफ सफाई करायी गई थी ना ही महिलाओ के कपड़े बदलने के लिए कोई चेन्जनिंग रूम ही बनाया गया था जिसे देख कावडिया आक्रोशित हो उठे।

कावडिया संतोष गुप्ता ने नगर पंचायत पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पंचायत अनपरा की ईओ अपर्णा मिश्रा को साफ सफाई, लाईट और महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने के लिए व्यवस्था की मांग पूर्व मे की गई थी जो जिस पर ईओ ने आश्वासन दिया था कि दो दिन मे व्यवस्था करा देंगे किन्तु आश्वासन के बाद जब रविवार की रात्रि कावड़िया जल लेने के लिए हनुमान मंदिर झरिया पहुंचे तो उन्होंने देखा न साफ सफाई थी न लाईट ना ही महिलाओं के वस्त्र बदलने की व्यवस्था जिसके बाद तुरंत ही इसकी जानकारी मौके पर मौजूद अनपरा थाना प्रभारी शिव प्रताप वर्मा को दी गई जिस पर थाना प्रभारी अनपरा ने झरिया के पास लाईट की व्यवस्था कराई तब जाकर कावड़ियों का गुस्सा शांत हुआ संतोष गुप्ता ने कहा कि नगर पंचायत अनपरा जब उनको व्यवस्था नहीं दे सकता था तो मना कर देना चाहिए था हम सभी भक्त मिल के साफ सफाई लाईट और महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने की व्यवस्था खुद कर लिए होते।

उन्होंने कहा कि एक ओर हमारे मुख्यमंत्री कावड़ियों पर फूल बरसा रहे और हर वह प्रयास कर रहे है कि कावड़ियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और एक ओर नगर पंचायत अनपरा की ईओ है जो पहले से कहने के वावजूद भी ध्यान नहीं दे रही है l इस सम्बन्ध मे जब ईओ अपर्णा मिश्रा से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फ़ोन रिसीव नहीं किया।

ये भी पढ़ें:

श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के तीन दोषी आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
https://bhaskardigital.com/operation-mahadev-in-srinagar-three-terrorists-guilty-of-pahalgam-attack-killed-armys-search-operation-continues/

दिल्ली : विरासत को नई पहचान, जनता के लिए खोला गया ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब
https://bhaskardigital.com/delhi-new-identity-to-heritage-historic/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल