सोनभद्र : महाकुंभ से लौट रहें श्रद्धालुओं की बोलेरो ट्रेलर से टकराई, 4 की मौत, 7 घायल

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ। महाकुंभ स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो की ट्रेलर से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की जान चली गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

यह हादसा मुर्धवा-अंबिकापुर मार्ग पर बभनी के दरनखाड़ के पास हुआ। बोलेरो सवार लोग प्रयागराज से महाकुंभ स्नान करके छत्तीसगढ़ जा रहे थे। यह दर्दनाक घटना सुबह करीब 6:30 बजे घटी। मौके पर पहुंची पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है।

मृतकों के नाम

  1. लक्ष्मीबाई (30) पत्नी रामकुमार यादव निवासी सूरजगढ़ थाना पुसौर, रायगढ़, छत्तीसगढ़ 
  2. अनिल प्रधान (37) निवासी केसापाली, पुसौर 
  3. ठाकुर राम (58) निवासी मानिकपुर थाना सरैया, सारंगगढ़, छत्तीसगढ़ 
  4. रुक्मिणी यादव (56) पत्नी ठाकुर राम

घायलों में ये हैं शामिल

  1. रामकुमार यादव (32) पुत्र चक्रधर यादव 
  2. दिलीप देवी (58) पत्नी चक्रधर यादव 
  3. अभिषेक यादव (6) पुत्र रामकुमार 
  4. अहान यादव (4) पुत्र रामकुमार सभी निवासी सूरजगढ़ थाना पुसौर 
  5. योगी लाल (36) पुत्र ठाकुर राम 
  6. सुलेन्दरी देवी (32) पत्नी योगीलाल 
  7. हर्षित (3) पुत्र योगीलाल निवासी मानिकपुर, थाना सरैया, रायगढ़

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई