Sonbhadra: सीमेंट प्लांट के लिये प्रस्तावित अनपरा परियोजना की भूमि पर बनाई जा रही सीसी रोड

  • अनपरा नगर पंचायत मे नहीं रुक रहा सरकारी धन का दुरूपयोग

Sonbhadra: प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पंचायत मे शामिल अनपरा नगर पंचायत में सरकारी धन के दुरूपयोग का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है ताज़ा मामला अनपरा तापीय परियोजना के सीमेंट प्लांट के लिये प्रस्तावित भूमि पर लाखों रूपये से सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है जिसका भविष्य 6 माह से अधिक नहीं बताया जा रहा है।

बता दें कि अनपरा तापीय परियोजना द्वारा अधिग्रहित भूमि पर परियोजना प्रबंधन ने सीमेंट प्लांट के लिए निविदा आमंत्रित किया था जिसका जल्द ही कार्य शुरू होने की सम्भावना जताई जा रही है उक्त भूमि पर बिना अनपरा परियोजना से एनओसी लिए अनपरा नगर पंचायत ने लाखो रूपये का टेंडर कर सीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है जिससे बुद्धजीवियो ने इसे सरकारी धन का दुरूपयोग बताते हुए मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी और परियोजना प्रबंधन से शिकायत की है।

कहा कि जहाँ जरूरत है सड़क, नाली की वहा नगर पंचायत द्वारा कार्य ना कराकर कमीशन के चक्कर मे परियोजना की जमीनो पर बड़े पैमाने पर सरकारी धन खर्च किया जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है। नगर पंचायत द्वारा अभी तक कई करोड़ रूपये का विकास कार्य ककरी और अनपरा परियोजना सहित वन विभाग की भूमि पर कराया जा चुका है जो औचित्यविहीन और जांच का विषय है।

अनपरा तापीय परियोजना के जी एम प्रशासन निखिल चतुर्वेदी का कहना है कि नगर पंचायत को कई बार नोटिस देकर बिना एनओसी परियोजना की भूमि पर कार्य करने से मना किया जा चुका है इसके वावजूद भी नगर पंचायत लगातार मनमानी कर रहा है जिसकी उच्चाधिकारियो से शिकायत की जाएगी तथा कार्य को सुरक्षा कर्मियों को भेजकर रुकवाया जायेगा। इस सम्बन्ध मे ईओ अपर्णा मिश्रा का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है पता करती हूँ।

ये भी पढ़ें:

मुहर्रम के जुलूस में भारी बवाल : इन राज्यों में भिड़ंत, कई घायल, बढ़ाई गई सुरक्षा
https://bhaskardigital.com/huge-uproar-in-muharram-procession-clashes-in-these-states-many-injured-security-beefed-up/

जालौन में कागज फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
https://bhaskardigital.com/fire-broke-out-in-a-paper-factory-in-jalaun-goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…