
Sonbhadra : आग लगने की सूचना मिलते ही अनपरा थाने की पुलिस दमकल दस्ते के साथ मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत और सूझबूझ के चलते करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
अनपरा थाना क्षेत्र के वाराणसी–शक्तिनगर हाईवे किनारे स्थित एक पंचर की दुकान में रखे टायरों में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि दुकान करीब दो घंटे तक धधकती रही। आग बुझाने के लिए पांच दमकल वाहनों को करीब 15 राउंड लगाने पड़े। पुलिस और दमकल कर्मियों की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
दुकान के मालिक कलाम अंसारी ने बताया कि देर रात दुकान बंद करने के बाद वह पीछे स्थित मकान में परिवार के साथ भोजन कर सो गए थे। करीब एक बजे बाहर लोगों के शोर मचाने पर उनकी नींद खुली। बाहर निकलकर देखा तो 20 फीट से ऊंची आग की लपटें उठ रही थीं। उन्होंने तत्काल घर में सो रहे सभी परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला।
आग की गंभीरता को देखते हुए दुकान के आसपास खड़े वाहनों को भी तुरंत हटवाया गया। इसके बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ अनपरा तापीय परियोजना, एमईआईएल अनपरा एनर्जी लिमिटेड और हिंडाल्को के पांच दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए। सबसे पहले रसोई में रखे गैस सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकाला गया, इसके बाद चारों ओर से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया।
आग इतनी भयानक थी कि पानी खत्म होने पर दमकल वाहनों को तीन बार पानी भरने जाना पड़ा। आखिरकार सुबह करीब चार बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। आग बुझने के बाद हाईवे पर आवागमन बहाल कराया गया। हालांकि इस हादसे में दुकान में रखे सभी टायर और गुमटी का पूरा सामान जलकर राख हो गया।
यदि दमकलकर्मी समय पर नहीं पहुंचते तो पास की पेट्रोल टंकी को भी नुकसान पहुंच सकता था। जिस दुकान में आग लगी, उसके ठीक बगल में एक पेट्रोल पंप स्थित है। टायरों में लगी आग तेजी से फैल रही थी और उसकी लपटों से पास के सूखे के साथ हरे पेड़ भी जलकर राख हो गए। हवा के कारण आग के पेट्रोल पंप तक पहुंचने की आशंका बनी हुई थी। सूचना मिलते ही पेट्रोल पंप के कर्मचारी भी सतर्क हो गए और पुलिस लगातार निगरानी करती रही। दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।










