
बुलंदशहर : जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर निवासी सेना के जवान प्रभात गौड़ शहीद हो गए।
आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान दक्षिणी कश्मीर क्षेत्र के कुलगाम में लश्कर ए तैयबा के पाकिस्तानी कमांडर रहमान भाई सहित दो आतंकियों को सेना के जवानों ने मार गिराया। इसी कार्यवाही के दौरान जनपद बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र के गांव पाली आनंदगढ़ी के रहने वाले प्रभात गौड़ भी शहीद हो गए।
शाहिद प्रभात भारतीय सेना में जेसीओ के पद पर थे उनकी शहादत की खबर से क्षेत्र और परिवार में मातम पसर गया। शाहिद जवान प्रभात का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव नरसेना के पाली आनंदगढ़ी में पहुंचेगा जिसको लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़े : PM Modi Visit Punjab : पीएम मोदी आज करेंगे पंजाब का दौरा, बाढ़ की स्थिति का लेेंगे जायजा