मां की डांट से नाराज बेटा…150 KM साइकिल चलाकर निकला प्रेमानंद से मिलने …100 CCTV से पुलिस ने किया ट्रैक

वृंदावन। सोशल मीडिया के जरिए करोड़ों अनुयायियों को आकर्षित करने वाले संत प्रेमानंद के दर्शन को पाने के लिए एक छात्र ने अनोखा कदम उठाया। लखनऊ में सातवीं कक्षा का छात्र विराट अपनी मां से पढ़ाई के लिए रुपये मांगने पर डांट खाकर घर से निकल गया और साइकिल चलाकर वृंदावन तक चला गया।

छात्र के परिवार ने जब देर शाम तक उसकी वापसी नहीं देखी, तो लखनऊ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए छात्र की खोज शुरू की। छात्र आगरा और यमुना एक्सप्रेस-वे से करीब डेढ़ सौ किमी की दूरी तय कर रहा था। हालांकि, वह सीधे संत प्रेमानंद के आश्रम तक नहीं पहुंच पाया।

छात्र ने अपने मां के मोबाइल पर लखनऊ से वृंदावन की दूरी भी सर्च की थी। पुलिस ने लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसकी लोकेशन ट्रैक की और अंततः वृंदावन के गौरीगोपाल आश्रम से उसे बरामद कर लिया। आश्रम में मौजूद किसी व्यक्ति ने छात्र से बात कराई और उसके परिवार को सूचना दी।

विराट ने इस साहसिक यात्रा में ट्रक का सहारा भी लिया और अकेले ही लंबा सफर तय किया। पुलिस के अनुसार, यह पूरी घटना तीन दिन तक लगातार जांच का विषय रही।

ये भी पढ़े – उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के खिलाफ बस्तर के माओवाद पीड़ितों का मोर्चा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें