बबूल के पेड़ की झाड़ियों में किसी ने लगाई आग, अटल पार्क टहलने आये लोगों को हुई काफी दिक्कत

सरकारी मेडिकल काॅलेज के टीवी वार्ड हास्पीटल के पीछे का बताया गया घटनाक्रम

कुछ देर बाद बुझा ली गई, परंतु धुआं प्रदूषण बना कई टहल रहे लोगों के लिये घुटन जैसा महसूस कराने का कारण

भास्कर समाचार सेवा फिरोजाबाद-सरकारी मेडिकल काॅलेज के टीवी वार्ड हास्पीटल के पीछे बबूल के पेड़ की झाड़ियों में किसी ने आग लगा दी, जिससे उक्त आग में झाड़ियां जलने लगी, धुआं प्रदूषण से पास ही स्थित अटल पार्क आने वाले लोगों को काफी दिक्कत हुई।

बता दें कि आज सुबह अटल पार्क में टहलने लोग आये थे तभी उक्त पार्क के
पास मेडिकल काॅलेज के टीवी वार्ड हास्पीटल के पीछे बबलू के पेड़ की
झाड़ियों में किसी ने आग लगा दी, जिससे भयंकर लपटें उठने लगीं, आग की लपटों को देखकर आसपास पार्क में टहल रहे लोगों को धुआं प्रदूषण के कारण काफी दिक्कत हुई। यहां टहलने आये महेंद्र सिंह चैधरी का कहना था कि टहलने आये थे तभी देखा टीवी वार्ड हास्पीटल के पीछे बबलू के पेड़ की झाड़ियों में किसी ने आग लगा दी, जिस कारण काफी घुटन महसूस हो रही थी। हालांकि कुछ घंटे बाद आग बुझ गयी थी। फिर भी धुआं प्रदूषण तो हुआ ही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे