यूपी में सॉल्वर गैंग का हुआ पर्दाफाश ,12 लोग गिरफ्तार

यूपी में ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ। पुलिस की ऑनलाइन कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा में सेंध लगा दी इसकी सूचना मिलने पर मेरठ STF टीम ने वेस्ट यूपी के अलग-अलग जिलों से सॉल्वर गैंग के 12 लोगों को अरेस्ट कर लिया है । इसमें गैंग का सरगना भी शामिल है। बताया जा रहा है की सॉल्वर गैंग का ये रैकेट यूपी से लेकर एनसीआर और हरियाणा तक फैला हुआ है।

सॉल्वर गैंग की प्लानिंग भर्ती परीक्षा में हाई लेवल पर सेंधमारी करने की थी। बागपत, शामली, मेरठ, गाजियाबाद, पलवल समेत कई जिलों के लड़कों से करोड़ों की वसूली हो भी चुकी थी। मगर परीक्षा तक पहुंचने से पहले ही STF के जाल में 12 सॉल्वर फंस गए।

ये सॉल्वर गैंग हूबाहू आईटी प्रोफेशनल्स के तरीके से ही काम करता है। बता दे की इस गैंग ने गाजियाबाद दुहाई के विधान पब्लिक स्कूल में एक कम्प्यूटर लैब भी बनाई हुई है। और हाई-फाई कंप्यूटर लैब में करीब 250 कम्प्यूटर सिस्टम सेट किए हैं जानकारी के मुताबिक एसटीएफ ने यहीं से 9 लोगों को अरेस्ट किया है। ये लोग बड़े ही प्रोफेशनल तरीके से अपना काम कराते थे बाहर से तो देखने में ये स्कूल की कंप्यूटर लैब जैसा था लेकिन हकीकत में ये हैकिंग का अड्डा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई