हरदोई में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, STF ने पकड़ी नकल की कॉपियां

हरदोई : यूपी बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए प्रशासन की सख्ती के बावजूद नकल माफिया के कारनामे जारी हैं। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश किया है। इस छापेमारी में 22 उत्तर पुस्तिकाएं बरामद हुईं, जिनमें से 20 कॉपियां एक स्कूल प्रबंधक के घर पर पहले से लिखी जा रही थीं।

जानकारी के अनुसार, कछौना थाना क्षेत्र स्थित जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज और जगन्नाथ सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में नकल की सूचना मिलने पर एसटीएफ ने कार्रवाई की। जांच के दौरान पता चला कि स्कूल प्रबंधक अनिल सिंह के घर पर अंग्रेजी परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं पहले से तैयार की जा रही थीं। इसके अलावा, एक अन्य परीक्षा केंद्र से भी लिखी हुई कॉपियां मिलीं।

इस छापेमारी में स्कूल प्रशासन के कुछ कर्मचारी, सॉल्वर गैंग के सदस्य और परीक्षा केंद्र के अधिकारी हिरासत में लिए गए हैं, जबकि कुछ आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

इस खुलासे के बाद शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु