मथुरा में काम के दौरान मिट्टी धंसी, दो मजदूरों की गई जान… पांच अन्य घायल, सीवर लाइन डालने के दौरान हादसा

मथुरा: यूपी के मथुरा में शुक्रवार की देर रात वृंदावन परिक्रमा मार्ग में सीवर लाइन डालने के दौरान मिट्टी खिसक गई और काम कर रहे दो मजदूरों की मिट्टी में दबकर मौत हो गई. वहीं हादसे में पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को मिट्टी से बाहर निकलवाया. दोनों मृतक फिरोजाबाद के रहने वाले थे. वहीं घायलों को इलाज के लिए पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीवर लाइन डालने के दौरान हादसा
वृंदावन नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 34 गौरा नगर में सीवर लाइन डालने का काम किया जा रहा था. शुक्रवार की देर रात शाम कुटीर के पास मिट्टी खिसक गई. मौके पर काम कर रहे दो मजदूर के मिट्टी में दबने से मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं मौके पर चीख पुकार मचने के बाद स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मिट्टी से निकलवा कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

फिरोजाबाद के थे दोनों मृतक
दोनों मृतक मजदूर की शिनाख्त हो गई है. नौरंगी (22 साल) और विजय फिरोजाबाद के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद की फॉर्म कृष्णा मैसेज को ठेका देने के बाद रात में काम किया जा रहा था. मजदूरों के पास सीवर लाइन डालने के उपकरण नहीं थे और ना ही मजदूरों ने शरीर पर कोई जैकेट पहन रखी थी.

निगम और ठेकेदार पर लापरवाही बरतने का आरोप
मौके पर काम कर रहे मजदूर ने नगर निगम अधिकारी और ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दबाव के चलते रात में काम कराया जा रहा था और मजदूरों को कोई भी सेफ्टी उपकरण नहीं दिए गए जिसके कारण हादसा हुआ. फिलहाल मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर वृंदावन कोतवाली में दी गई है.

मृतक के भाई रवि ने आरोप लगाया कि सिविल लाइन की खुदाई का काम चल रहा था. नगर निगम के अधिकारी और ठेकेदार के द्वारा मजदूरों से दबाव के कारण काम कराया जा रहा था. मजदूरों को कोई भी सेफ्टी उपकरण नहीं दिए गए और रात में काम हो रहा था. अचानक मिट्टी खिसक गई और दो मजदूरों की उसमें दबकर मौत हुई है. एक मेरा भाई नौरंगी (22) है और दूसरा ठेकेदार का भाई विजय की मौत हो गई.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई