
इमरान खान
बरेली। जरूरतमंद लोगों के बीच शहर के कई ऐसे समाजसेवी है जो अपना खून देकर किसी की जान बचाने में अहम भूमिका निभाते है।ऐसी एकपारस एजुकेशनल सोसाइटी की समाज सेवी संस्था है। जो विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर अपना ब्लड देते है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने कहा कि संस्था के सदस्यों को सिर्फ मालूम हो जाए कि कोई भी व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी व रक्त की कमी से उसकी जान जा सकती है उनकी मदद व ब्लड देने में संस्था के सदस्य पीछे नहीं हटते हैं।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अरविंद राजपूत ने कहा कि जिन साथियों ने रक्तदान किया है वह एक सराहनीय कार्य है। इस मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहां कि देश के प्रति अपना दायित्व निभाने के साथ -साथ लोगों को रक्तदान करने के लिए भी शिविरों में शामिल होना चाहिए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, सचिन सक्सेना, अरविंद राजपूत, शिवम आदि मौजूद रहे












