
हरिद्वार : पुलिस ने मोबाइल झपट्टामार गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए मोबाइल स्नैचिंग की पांच घटनाओं को खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूट गए पाचं मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक व स्कूटी समेत अन्य सामान बरामद किया है। आरोपित पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।
जनपद की रूड़क कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए घटना स्थलों व आने जाने वाले रास्तों पर लगे सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन आरोपितों को पकड़ा। पुलिस ने आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक, स्कूटी व कोतवाली रुड़की पर दर्ज मुकदमे से संबंधित 03 मोबाइल व कोतवाली गंगनहर पर दर्ज मुकदमे से संबंधित 02 मोबाइल, पर्स, चाबियां बरामद कीं।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह नशे के आदी हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरोपित पूर्व में भी लूट व चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। आरोपितों के नाम पते 23 वर्षीय जुनैद, 20 वर्षीय अनस व 19 वर्षीय दानिश निवासी ग्राम मेवड़ कला थाना कलियर हरिद्वार बताए गए हैं। आरोपित अनस पर चार, जुनैद पर दो व दानिश के खिलाफ तीन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।