कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में घुसा साँप, छात्राओं में मचा हड़कंप, एक छात्रा को डंसा

हाथरस। सादाबाद क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सादाबाद में गुरुवार को कक्षा 8 की एक छात्रा दीपा, पुत्री मनवीर सिंह, निवासी नगला कली, सादाबाद, को सर्प ने डंस लिया। घटना से स्कूल में मौजूद छात्राओं और शिक्षिकाओं में हड़कंप मच गया। किसी तरह मौके से सर्प को भगाया गया। बताते हैं कि यह सर्प खेतों की ओर से आकर स्कूल में घुस गया था।

सूचना पर मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी पूनम चौधरी, प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह पहुंच गए। छात्रा को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : मथुरा : जंगल में खून से लथपथ मिली महिला, सिर में मारी गोली; पिता ने पति पर लगाया आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें