स्मृति मंधाना एक और बड़े कीर्तिमान के बिल्कुल करीब, शुभमन गिल भी छूट जाएंगे पीछे

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज मंगलवार को साल 2025 का अपना आखिरी मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी। इस मैच में भारत का सामना श्रीलंका की महिला टीम से होगा। जहां भारतीय पुरुष टीम फिलहाल कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेल रही है, वहीं महिला टीम लगातार मैदान पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें भारत ने शुरुआती चारों मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है। अब आज आखिरी मुकाबला खेला जाएगा।

इस निर्णायक मुकाबले से पहले भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। मंधाना इस साल शानदार फॉर्म में रही हैं और लगातार रन बनाकर रिकॉर्ड की ओर बढ़ती नजर आ रही हैं। साल 2025 में अब तक उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 1703 रन बना लिए हैं, जो महिला क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा हैं।

हालांकि, कुल महिला और पुरुष क्रिकेटरों की बात करें तो इस साल सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल शुभमन गिल के नाम है। शुभमन गिल ने साल 2025 में अब तक 1764 रन बनाए हैं। लेकिन गिल अब इस साल कोई मुकाबला नहीं खेलने वाले हैं, जबकि स्मृति मंधाना के पास अभी एक मैच बाकी है।

ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ आज होने वाले मुकाबले में अगर स्मृति मंधाना 62 रन या उससे अधिक बना लेती हैं, तो वह शुभमन गिल को पीछे छोड़ते हुए साल 2025 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी। यह उपलब्धि उनके करियर के लिए बेहद खास मानी जाएगी।

इस साल स्मृति मंधाना ने 23 वनडे मैचों में 1362 रन बनाए हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से 341 रन निकले हैं। उनकी शानदार बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महिला क्रिकेट में दूसरे स्थान पर मौजूद लॉरा वोल्वार्ड्ट के नाम 1174 रन हैं, जो मंधाना से काफी पीछे हैं।

अब साल 2025 के आखिरी मुकाबले में सभी की नजरें स्मृति मंधाना पर टिकी होंगी। देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह इस मैच में इतिहास रचते हुए शुभमन गिल को पीछे छोड़ पाती हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें : भोपाल से यूपी–झारखंड की दूरी होगी कम, नई ट्रेनों से बचेगा समय

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें