![]()
फेस्टिवल सीजन शुरू होते ही बड़ी बड़ी कंपनियों का डिस्काउंट शुरू हो जाता है ऐसे ही अमेजन पर एक बार फिर से ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल’ बुधवार से शुरू हो रही है। ये सेल 24-28 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, होम, किचन और फर्नीचर जैसे प्रोडक्ट पर डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं इस सेल में कई प्रोडक्ट्स पर 35 हजार तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी : अमेजन की दिवाली सेल में नो कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर और फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट जैसे ऑफर भी मिल रहे हैं। इसके साथ ही ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर एक्स्ट्रा 10% का कैशबैक भी दिया जा रहा है।
इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा डिस्काउंट
-
प्रोडक्ट सेल की कीमत असली कीमत डिस्काउंट OnePlus 6 29,999 रुपए 34,999 रुपए 5,000 रुपए सैमसंग गैलेक्सी Note 8 43,990 रुपए 74,690 रुपए 30,700 रुपए सैमसंग गैलेक्सी A8+ 38,500 रुपए 41,900 रुपए 14,510 रुपए हुआवे Nova 3 29,999 रुपए 39,999 रुपए 10,000 रुपए नोकिया 6.1 14,999 रुपए 20,095 5,096 रुपए Honor 8X 14,999 रुपए 17,999 रुपए 3,000 रुपए iPhone X 74,999 रुपए 95,390 रुपए 20,391 रुपए सोनी ब्राविया HD LED TV (24 इंच) 12,990 रुपए 16,900 रुपए 3,910 रुपए अमेजन ईको डॉट 2,999 रुपए 4,999 रुपए 2,000 रुपए माइक्रोमैक्स Yu Yuphoria स्मार्ट टीवी 27,990 रुपए 39,990 रुपए 12,000 रुपए सैमसंग टीवी (43 इंच) 29,990 रुपए 44,900 रुपए 14,910 रुपए टीसीएल टीवी (55 इंच) 43,990 रुपए 79,900 रुपए 35,910 रुपए BOSCH वॉशिंग मशीन 30,990 रुपए 41,749 रुपए 10,759 रुपए















