
भोपाल : लिंक रोड नंबर 01 पर आज सुबह बड़ा हादसा टल गया, जब BCLL की TR-4 बस अचानक धुआं-धुआं हो गई। चलते वक्त इंजन से आग और धुआं उठता देख ड्राइवर और कंडक्टर तुरंत बस रोककर बाहर कूदे और सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। उनकी सतर्कता से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस के रुकते ही पीछे की ओर से घना धुआं निकलने लगा, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। हालांकि सभी सवारियों को समय रहते उतार लिया गया, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई।
घटना के बाद BCLL की बस मेंटेनेंस पर फिर सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में कई बसों में तकनीकी खराबियों की शिकायतें सामने आई हैं, जिसके बाद अब इस घटना ने बसों की सर्विस और सुरक्षा मानकों पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। बस को आगे की जांच के लिए डिपो भेज दिया गया है।










