बेरीनाग के झलचूना में लगे प्लांट से उठता धुआं

भास्कर समाचार सेवा

बेरीनाग। एक ओर इन दिनों जंगलो की आग से चारों ओर धुंध से लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर बेरीनाग तहसील मुख्यालय से 9 किमी दूरी पर राईआगर अल्मोड़ा मोटर मार्ग के झलचूना में नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम हाटमिक्स का प्लांट लगाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से इस प्लांट में सुबह और रात्रि को चोरी छिपे काम किया जा रहा है। प्लांट से निकलने वाले गंदे धुएं से जहां पर्यावरण दूषित हो रहा है, वहीं प्राकृतिक स्रोत भी प्रदूषित हो रहा है।

बिना अनुमति गुपचुप चल रहा हॉटमिक्स प्लांट, ग्रामीणों की नहीं सुन रहा कोई फरियाद

अनुमति के बारे मे पूछने पर मौके पर महजूद प्लांट मैनेजर ने बताया कि प्लांट की स्वीकृति उच्चाधिकारियों के पास नोएडा में रखी है। प्लांट में कोई भी दस्तावेज नहीं है।

विदित हो कि पूर्व में अनुमति दी गई थी, जो 6 माह पूर्व समाप्त हो चुकी है। तहसीलदार बेरीनाग दिनेश कुटौला ने बताया कि मामला संज्ञान मे आया है। जांच की जा रही है। यदि नियमों के विरुद्ध पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories