चारों तरफ धुएं का गुबार…इजरायली मिसाइलों से दहला दमिश्क, लाइव शो में धमाके के साथ भागी एंकर…देखें VIDEO

इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर भीषण हमला किया, जिसके चलते चारों तरफ धुएं का गुबार फैल गया. दिलचस्प बात ये रही कि हमले के वक्त एक टीवी चैनल पर लाइव कार्यक्रम प्रसारित हो रहा था. विस्फोट की गूंज इतनी तेज थी कि एंकर को लाइव शो छोड़कर भागना पड़ा. ये हमला सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि एक बड़ा राजनीतिक संदेश भी माना जा रहा है, जो सीरिया के ड्रूज़ समुदाय की सुरक्षा से जुड़ा है.

इजरायल ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर सीरियाई सेना ने दक्षिणी सीरिया में ड्रूज़ समुदाय पर हमले जारी रखे, तो वो पूरे शासन को निशाना बनाएगा. इस हमले के बाद पूरे इलाके में बेचैनी फैल गई है और हालात किसी भी वक्त बड़े युद्ध में तब्दील हो सकते हैं.

ड्रूज़ समुदाय की रक्षा को लेकर इजरायल का स्पष्ट संदेश

इजरायल ने चेतावनी दी है कि अगर सीरियाई सरकार ने दक्षिणी इलाके में ड्रूज़ समुदाय पर अत्याचार बंद नहीं किया, तो वो सीरियाई सेना को तबाह कर देगा. दरअसल, हाल ही में सीरियाई सरकार ने स्वेइदा शहर में सेना भेजी थी ताकि ड्रूज़ लड़ाकों और बेदुईन कबीलों के बीच जारी संघर्ष को रोका जा सके. लेकिन बाद में वही सेना ड्रूज़ लड़ाकों से भिड़ गई, जिससे हालात और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए.

इजरायल में भी उठा विरोध, सेना से हस्तक्षेप की मांग

इजरायल में रहने वाले ड्रूज़ नागरिकों ने भी अपनी सरकार से मांग की है कि वे सीरिया में अपने समुदाय की रक्षा करे. मंगलवार को एक ड्रूज़ धार्मिक नेता ने कहा कि हमारी कौम पर सरकार की तरफ से बर्बर हमला किया जा रहा है. ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, सीरियाई सरकार का कहना है कि इस हिंसा के पीछे कुछ गैर-कानूनी गिरोह हैं, ना कि उनकी सेना.

गोलन हाइट्स के पास तैनात की गई इजरायली सेना

इजरायल ने साफ किया है कि वो ड्रूज़ समुदाय को सुरक्षा देने के लिए हर कदम उठाएगा. इसके तहत, उसने अपनी सेना को गोलन हाइट्स से लगे इलाकों में तैनात कर दिया है, जो इजरायल के कब्जे में हैं. ये इलाके रणनीतिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील हैं.

इजरायली रक्षा मंत्री का तीखा बयान

बुधवार को इजरायली रक्षा मंत्री इज़राइल काट्ज़ ने बयान जारी कर कहा कि इजरायली सेना तब तक सरकारी सेना पर हमला करती रहेगी, जब तक वे इलाके से वापस नहीं चले जाते और अगर बात समझ में नहीं आई, तो जल्द ही शासन के खिलाफ जवाबी कार्रवाई भी तेज कर दी जाएगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत