अतुल शर्मा

गाज़ियाबाद:- भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों के चलते प्रत्येक विधानसभा व लोकसभा मैं 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक निकाली जा रही पदयात्रा के चलते बुधवार को शहर विधानसभा के विजय नगर मंडल मेंं वार्ड 58 मेंं शिव पूरी मेंं पूरी टोली के साथ पदयात्रा कर डोर टू डोर जाकर सरकार की नीति रीति का प्रचार किया । और मिशन 2019 मेंं पुनः मोदी के नेत्रत्व के लिए जन जन से समर्थन मांगा।
विजय नगर मंडल मेंं पदयात्रा करने के उपरांत चौड़ा खरन्जा पर चौपाल का आयोजन किया ।पदयात्रा के दौरान चौपाल मेंं मुख्य वक्ता के रूप मेंं राज्य सभा सांसद व जिला महानगर प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर पहुंचे । उन्होंने कहा कि बाईक रैली के संकल्प के बाद पदयात्रा पदयात्रा ही नहीं मिशन 2019 की शुरुवात है। तोमर ने कहा कि इस पदयात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।
भाजपा के कार्यकर्ताओं की टोली विधानसभा की प्रत्येक गली प्रत्येक घर तक पहुंचेगी जो भाजपा सरकार में किए गए विकास के कार्यों को जनता तक पहुंचाएगी।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए । जिनमें लोकसभा संयोजक अशोक गोयल ,महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ,महामंत्री राजन आर्य , महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ,विधानसभा संयोजक सुनील यादव , मंडल अध्यक्ष बलराम रावल ,अमित पाराशर ,मुकेश पोस्वाल , सुधीर शर्मा पार्षद चम्पा माहौर , ललित कश्यप , प्रीति चन्द्रा , रनिता सिंह , रीता भदौरिया , रानी देवश्री , सोनिका नेगी , बृजेश मिश्रा , ओम राजपूत , हेमराज महौर , रॉबिन सांगवान , अनूप सोनी , पवन शर्मा , सुखपाल विश्वकर्मा , विकास हिन्दू , प्रदीप जादौन , महेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे ।










