सीएम योगी मुर्दाबाद के नारे… सपा कार्यकर्ताओं का अटल चौक पर प्रदर्शन, करणी सेना का विरोध

लखनऊ। राजधानी में गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना द्वारा किए गए हमले के विरोध में अटल चैक पर प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने दलितों के अधिकारों और सम्मान को लिए आवाज उठाई।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने दलितों के अपमान को लेकर योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाएं। मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर इको गार्डन धरना स्थल भेजा।

छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने सपा कार्यकर्ताओं को एकजुट करते हुए दलितों के प्रति अपमानजनक व्यवहार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। सपा कार्यकर्ताओं ने “योगी सरकार मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए अपनी आवाज उठाई, और मांग की कि दलितों का सम्मान किया जाए और उनके अधिकारों की रक्षा की जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई